
महाराजगंज (डीवीएनए)। सोनौली में बीती रात सड़क के किनारे एक अज्ञात महिला की लाश मिली, यह लाश किस महिला की है उसकी पहचान नहीं हो पाई है, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जाता है कि सोनौली में सड़क के किनारे बीती रात एक अज्ञात महिला की लाश मिली, लोगों का मानना है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से इस महिला की मौत हुई, महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सोनौली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।