किसानों की हितों को ध्यान रखकर बने नया अध्यदेश: उलेमा बोर्ड - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किसानों की हितों को ध्यान रखकर बने नया अध्यदेश: उलेमा बोर्ड

आगरा (डीवीएनए)। किसानों के आंदोलन के चलते आज भारत बंद के बाद आल इंडिया उलेमा बोर्ड ने प्रेस रिलीज़ जारी कर किसानों का समर्थन किया है।

इसमें कहा कि आल इंडिया उलेमा बोर्ड सरकार की किसान विरोधी नीति का आल इंडिया उलेमा बोर्ड विरोध करता है। केंद्र सरकार को देशहित में इस अध्यादेश को वापस लेना चाहिए।

उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय प्रवक्ता अज़हर उमरी ने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द से जल्द किसानों से वार्ता कर इस मसले का हल निकालना चाहिए। जिसमें किसानों का अहित हो रहा हैं।ऐसे अध्यदेश को तत्काल रदद् कर देना चाहिए। आज देश का अन्यदाता सड़क पर है। कई किसान इस आंदोलन में अपनी जिंदगी भी गवा चुके हैं। देश की धरोहर अन्यदाता को उसका हक़ मिलना चाहिए।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...