4 करोड़ 96 लाख से बनेगा मिनी स्टेडियम - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

4 करोड़ 96 लाख से बनेगा मिनी स्टेडियम

बांदा डीवीएनए। जिले के जसपुरा ब्लाक में हाल ही में मुख्यमंत्री की गांवों में मिनी स्टेडियम स्थापना की घोषणा पर चित्रकूटधाम मंडल में क्रियान्वयन शुरू हो गया।  जसपुरा में मिनी स्टेडियम की आधारशिला रखी गई। यह स्टेडियम वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ है। इसकी लागत 4 करोड़ 96 लाख 28 हजार रुपये है।
मिनी स्टेडियम शिलान्यास में विधायक बृजेश कुमार प्रजापति सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे। उन्होंने हवन पूजन के साथ शिलान्यास किया। डीएम आनंद कुमार सिंह बैठक में व्यस्त होने से नहीं शामिल हो सके। एसडीएम पैलानी रामकुमार उपस्थित रहे।
विधायक ने पूजन के बाद शिलापट्ट का अनावरण किया। कहा कि मिनी स्टेडियम बनने से क्षेत्र के युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। बुजुर्ग योग कर सकेंगे। यह भी कहा कि भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। आरोप लगाया कि विपक्षी किसानों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। विधायक ने कंबल भी वितरण किए। उनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह, अशोक त्रिपाठी जीतू, भाजपा नेता व समाजसेवी नवीन गुप्ता, प्रेमनारायण द्विवेदी, गीता सागर, निवर्तमान प्रधान तोप सिंह, धनंजय सिंह आदि मौजूद रहे। स्टेडियम निर्माण निर्माण उत्तर प्रदेश प्रोजेक्टस कारपोरेशन लिमिटेड यूनिट 13- बांदा करा रही है।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...