
महराजगंज (डीवीएनए)। कोविड 19 बैक्सीन के बारे में रतनपुर सीएचसी पर गुरूवार को आगनवाडी कर्यकत्रियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कोविड 19 बैक्सीन के बारे में आगनवाडी कर्यकत्रियों को जागरूक किया गया और उन्हें गाँव में जाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अपील भी किया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक वीपीएम हरिनाथ यादव, वीसीपीएम मुदिता त्रिपाठी, वीएमसी अरसद हुसैन, आगनवाडी प्रशिक्षु शोभा श्रीवास्तव, संगीता मिश्रा, मंजूलता पाठक, आशा देवी, पूनम मिश्रा, अनीता यादव, किरन गुप्ता, पुनीता देवी सहित तमाम आगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
संवाद विनोद वर्मा