
सोनभद्र (डीवीएनए)। सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य है गया सिंह यादव को कथित नक्सलियों की चिठ्ठी द्वारा 15 लाख रूपये की फिरौती की मांग की गयी है, वही देने पर 6 इंच छोटा करने की धमकी दी गयी है, पत्र में लाल सलाम लिखा हुआ है, यह मामला रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क का है, पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है,, पुलिस इसे शरारती तत्व की कारस्तानी मान रही है।
बताते चले कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सोनभद्र से सीआरपीएफ पोस्ट हटा ली है, सीआरपीएफ पोस्ट हटने के बाद लाल सलाम लिखा पत्र मिलने से इलाके में सनसनी मव गयी है।
संवाद वसीम अब्बासी