बिना लक्षण वाले कोरोना से दहशत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बिना लक्षण वाले कोरोना से दहशत

बनारस में बिना कोई लक्षण वाले कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों में दहशत का माहौल है। यहां पर कोरोना संक्रमित पाए गए अधिकतर लोगों में कोई कोरोना केलक्षण नहीं मिले थे। केवल आशंका के आधार पर उनकी जांच कराई गई और उनको कोरोना का संक्रमित पाया गया। इसके बाद से बनारस के लोगों में दहशत है।

बनारस में कुल संक्रमितों की संख्या ५८ हो गई है। इसमेंं से अधिकतर की जांच आशंका के आधार पर कराई गई और उनकेजांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद से लोग परेशान हो गए हैं। लोगों का कहना है कि ये खतरनाक हो सकता है। अब प्रशासन की अपील पर लोग खुद की जांच कराने पहुंच रहे हैं। जो लोग भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं उनको प्रशासन की ओर से अपील की जा रही है कि सभी लोग अपनी जांच करा लें। हर रोज मरीजों की संख्या बढऩे से बनारस में पूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। बनारस में अब कुल २० केआसपास हॉट स्पॉट बनाए गए हैं। 

Post Top Ad

loading...