बलिया-छपरा रेलखंड पर जानिए क्यों थम गई ट्रेनों की रफ्तार? - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बलिया-छपरा रेलखंड पर जानिए क्यों थम गई ट्रेनों की रफ्तार?

भारी बारिश की वजह से बलिया-छपरा रेलखंड पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। यहां बलिया से बांसडीह रेलवे स्टेशन के बीच पटरी के धंस जाने की सूचना के बाद ट्रेनों का जहां-तहां रोकने पर वाराणसी मंडल को मजबूर होना पड़ा। वाराणसी मंडल के पीआरओ की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक रविवार तड़के सवा चार बजे यह जानकारी मिली थी कि पटरी धंस गई है, जिसके बाद ट्रेनों की आवाजाही इस खंड पर रोक दी गई। इसकी वजह से कई घंटों तक यात्रियों को हलकान होना पड़ा।

Post Top Ad

loading...