मारा, मारा, और मार ही डाला, कमजोर दिल वाले न देखें - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मारा, मारा, और मार ही डाला, कमजोर दिल वाले न देखें



कल्पना कीजिए कि आप कहीं बैठे हैं और अचानक आपके सामने कुछ लोग आकर किसी पर तलवार से खूब वार करते हैं और उसे मार कर चले जाते हैं, तो आपकी क्या स्थिति होगी? महाराष्ट्र में कुछ समय पहले ऐसा ही हुआ था। हालांकि आप इसे देखने के लिए न तो वहां मौजूद थे और न ही फिलहाल घटनास्थल पर हैं, लेकिन यह वीडियो आपको यह एहसास जरूर करा देगा, जैसे कि आप अपने सामने इस घटना को घटते देख रहे हैं। बताया जाता है कि एक चाय की दुकान में एक कुख्यात अपराधी की हत्या कर दी गयी थी। मरने वाले को भी इस इलाके का बड़ा गुंडा ही बताया जाता है। पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी और इसका वीडियो पेश है आपके सामने। कृपया कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें।

Post Top Ad

loading...