Amitabh bachchan |
74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गई कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। बच्चन ने इस पोस्ट में लिखा, 15 फरवरी की तिथि एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना से जुड़ी
हुई है। साल 1969 में इसी तारीख को मेरी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी के लिए मुझे साइन किया गया और मैं अधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री का नया सदस्य बना। अमिताभ ने इस फिल्म के प्रीमियर की दौरान वाली कुछ तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें में वे एक फारसी जैकेट पहने हुए थे जिसे उनके दोस्त ईरान से लाए हुए थे। बच्चन ने अपनी फिल्म बंधे हाथ के 44 साल, अग्निपथ के 27 साल और एकलव्य के 10 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया। ये तीनों ही फिल्में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी।