48 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे महानायक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

48 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे महानायक

Amitabh bachchan
भारतीय फिल्म उद्योग में 48 वर्षों के शानदार सफर को महानायक अमिताभ बच्चन ने पूरा कर लिया है। इस अवसर पर बिग बी ने कुछ यादगार पुरानी तस्वीरों की एक श्रृंखला को साझा किया।
74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर अपनी पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी की शूटिंग के दौरान सेट पर खींची गई कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया। बच्चन ने इस पोस्ट में लिखा, 15 फरवरी की तिथि एक बहुत ही महत्वपूर्ण घटना से जुड़ी
हुई है। साल 1969 में इसी तारीख को मेरी पहली फिल्म सात हिन्दुस्तानी के लिए मुझे साइन किया गया और मैं अधिकारिक तौर पर फिल्म इंडस्ट्री का नया सदस्य बना। अमिताभ ने इस फिल्म के प्रीमियर की दौरान वाली कुछ तस्वीरों को भी साझा किया जिसमें में वे एक फारसी जैकेट पहने हुए थे जिसे उनके दोस्त ईरान से लाए हुए थे। बच्चन ने अपनी फिल्म बंधे हाथ के 44 साल, अग्निपथ के 27 साल और एकलव्य के 10 साल पूरा होने का भी जश्न मनाया। ये तीनों ही फिल्में 16 फरवरी को रिलीज हुई थी।

Post Top Ad

loading...