पहले ट्वेंटी20 मैच में इग्लैड ने भारत को हराया - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पहले ट्वेंटी20 मैच में इग्लैड ने भारत को हराया

कानपुर में खेलेे गए पहले ट्वेंटी 20 मैच में इग्लैड ने भारत को सात विकेट से हरा दिया। गुरुवार को भारत के बल्लेबाजों के ढीले प्रदर्शन की वजह से कप्तान इयोन मोर्गन के अर्धशतक की मदद से पहला ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच सात विकेट से जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की शुरुआती बढ़त बनाई। 
भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान वि
राट कोहली ने 29, सुरेश रैना ने 34 और महेंद्र सिंह धौनी ने नाबाद 36 रन बनाये। 220 ओवरों में भारत सात विकेट पर 147 रन ही बना पाया। भारतीय पारी में केवल एक छक्का लगा। मोईन ने 21 रन देकर दो विकेट लिए। सैम बिलिंग्स (22) और जैसन राय (19) ने केवल 20 गेंदों पर 42 रन जोड़कर इंग्लैंड को तूफानी शुरुआत दिलाई। इन दोनों के युजवेंद्र चहल (27 रन देकर दो विकेट) के एक ओवर में पवेलियन लौटने के बाद मोर्गन (38 गेंदों पर 51) ने जो रूट (नाबाद 46) के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े जिससे इंग्लैंड 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर वर्तमान दौरे में पहली बार किसी प्रारूप में अच्छी शुरुआत करने में सफल रहा।

Post Top Ad

loading...