
कुशीनगर (डीवीएनए)। सोमवार की देर रात तुर्कपट्टी चैराहे पर एक ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुस गयी। भीषण टक्कर के बाद गाड़ी के तो परखच्चे उड़ गये लेकिन उसमें बैठा कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना मिलते ही तुर्कपट्टी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गाड़ी को कब्जे में लेकर थाने चली गयी।
मिली जानकारी के अनुसार तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के ग्राम सोहंग निवासी अमितेश पुत्र बिन्दू स्कोर्पियो से अपने मित्र की बारात में ग्राम अमवा जा रहे थे। इसी बीच तुर्कपट्टी-कसया मार्ग पर स्थित नहर के पुल पर कसया की तरफ से तेज गति सेआ रहे एक ट्रैक्टर- ट्राली को बचाने के प्रयास में स्कोर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित एक दुकान के अवरोध को तोड़ते हुए नहर पुल के रेलिंग से टकरा गयी। इस दुर्घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये लेकिन संयोग वश स्कॉर्पियो में बैठा कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ और सभी पाँच लोग सुरक्षित बाहर निकल आये। दुर्घटना की सूचना पर मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंचे एसएचओ तुर्कपट्टी जितेन्द्र सिंह ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया। इस सम्बन्ध में एसएचओ ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
संवाद रविन्द्र विश्वकर्मा
No comments:
Post a comment