
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। 6 बच्चों की मां ने अपने ही पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है, इस मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध दर्ज की एनसीआर दर्ज कर लिया।
नगर के मोहल्ला जमना वाला वार्ड नं2 निवासी मेशर जंहा पत्नी सलीम ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसके 6 बच्चे हैं और उसका पति उसे व बच्चों को आए दिन मारता पीटता रहता है।वह मजदूरी कर किसी तरह अपनी व अपने बच्चों की गुजर बसर कर रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की है।
No comments:
Post a comment