पुलिस वर्दी में सत्यापन के करने आ रहे बदमाशों ने खाते से उड़ाए पैसे - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस वर्दी में सत्यापन के करने आ रहे बदमाशों ने खाते से उड़ाए पैसे

लखनऊ (डीवीएनए)। कोई पुलिस की वर्दी मे हो तो जरूरी नही कि वह असली पुलिसकर्मी ही है, लूटेरे भी अब वर्दी की आड़ में लोगों को विश्वास में लेकर लूट को अंजाम दे रहे है, राजधानी में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो पुलिस की वर्दी में बुजुर्ग पेंशनरों के घर पहुंचकर पेंशन सत्यापन व जीवित प्रमाण पत्र की आड़ में ठगी कर खाते से रकम निकाल रहा है। बीते दो-तीन दिनों में ठगी के ऐसे चार मामले सामने आने के बाद कलेक्ट्रेट स्थित आदर्श कोषागार के सीटीओ ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त को पत्र भेजकर की और अपराधियों को पकडने व जांच कराने को कहा है। ट्रेजरी प्रशासन की ओर से भी सभी पेंशनरों को अपने पेंशन व खाते के संबंध में कोई भी जानकारी किसी अंजान व्यक्ति को न देने का अलर्ट जारी किया गया है।
मुख्य कोषाधिकारी एमके तिवारी ने बताया कि बीते दो दिनों में हुसैनबाडी, बालागंज, प्राग नारायण रोड निवासी पेंशनरों के परिवारीजन ने शिकायत की कि पुलिस की वर्दी पहनकर घर पहुंचे कुछ लोगों ने अपने को ट्रेजरी ऑफिस से बताया। वे अपने साथ लाए जीवित प्रमाण पत्र बनवाने के फॉर्म लेकर आए थे। फार्म भरवाने व पेंशन सत्यापन की बात कहते हुए बढ़ी पेंशन खाते में जमा कराने को एक-एक ब्लैंक चेक भी पेंशनर के खाते का ले लिया। बाद में इसी चेक के सहारे पेंशनर के खाते में जमा हजारों रुपये निकाल लिए।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...