अ0भा0उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई सिसवा के मुख्य व युवा समिति की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अ0भा0उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई सिसवा के मुख्य व युवा समिति की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

महराजगंज (डीवीएनए)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर ईकाई सिसवा के मुख्य व युवा समिति की बैठक व सहभोज बीती रात सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष रोशन मद्धेशिया ने की व संचालन संरक्षक रामेश्वर जायसवाल ने किया ।
बैठक में सदस्यता अभियान को फरवरी माह में सम्पूर्ण करने व संगठन का विस्तार करने का निर्णय लेते हुए व्यापारी वर्ग की प्रमुख समस्यायों के निराकरण पर चर्चा हुई जिसमे उपस्थित व्यापारियो द्धारा अनेको समस्यायों को चर्चा पटल पर रखा गया, जिसमें साप्ताहिक बंदी के दिन ठेले, खोमचे व पटरी दुकानदारों में बंदी से वंचित वर्ग को लेकर भ्रम की स्थिति को श्रम विभाग द्धारा स्पष्ट करना, श्रम पंजीकरण व खाद्य पंजीकरण की सुविधा स्थानीय स्तर पर कराने व अतिरिक्त वसूली को रोकना, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व नगर में रात्रि सुरक्षा की बेहतर इंतजाम की व्यवस्था करना, व्यस्तता के कारण संगठन को समय देने में असमर्थ पदाधिकारी दूसरे को मौका दे ताकि संगठन पूर्ण रूप से सक्रिय होकर व्यपरिहितो के लिए समर्पित रहे, शत प्रतिशत व्यापारियों का विस्वास जीतने के लिए व्यापारियों के साथ प्रत्येक परिस्थिति में संगठन का सहयोग स्थापित करना, प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को नगर इकाई की बैठक अनिवार्य रूप से करना, अनाधिकारिक रूप से होने वाले तहबाजारी को रोकने की व्यवस्था करने पर चर्चा हुयी।
बैठक में युवासमिति के अध्यक्ष शिब्बू खान, संरक्षक शैलेश अग्रवाल, संतोष मल्ल, वरिष्ठ महामंत्री गिरधारी केडिया, महामंत्री प्रभात सर्राफ , कोषाध्यक्ष संतोष पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डी के सिंह, संगठन मंत्री राकेश सिंह, मीडिया प्रभारी हासिम अंसारी उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, धीरज सिंघानिया, राजेन्द्र कसेरा , उमाशंकर बर्नवाल मंत्री तबरेज आलम, बेलाल, अनिल जायसवाल, युवा समिति के कोषाध्यक्ष मकसूद आलम, उपाध्यक्ष दीपक जयसवाल, वरिष्ठ मंत्री प्रिंस सोनी, मीडिया प्रभारी राजाउल अंसारी, मोहित रौनियार,मंत्री मनीष यादव, उपाध्यक्ष अरुण चैधरी, साहेब सिंह सेठी सहित वरिष्ठ व्यापारी धीरज तिवारी, रामकिशुन जायसवाल, दिवाकर जायसवाल, उमेश जायसवाल, पीयूष टिबड़ेवाल, अजय गुप्ता शशिप्रकाश मद्धेशिया, मोहन खरवार, पिंटू कुशवाहा, हरिओम मिश्रा एवं अनेको व्यापारी मौजूद रहे ।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...