
महराजगंज (डीवीनएनए)। बृजमनगंज से फरेंदा रोड पर हर्दिडाली के पास आज पिकअप व बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी जिससे बाइक सवार की जहां मौत हो गयी वही पिकअप चालक घायल हो गया।
मृतक की पहचान बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बचगंगपुर टोला थापापुर निवासी राधेश्याम चैधरी के रूप में हुयी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक फरेंदा गिरिजेश उपाध्याय घायल को इलाज के लिये बनकटी भेजवाया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गये।
No comments:
Post a comment