महिलाओं की हक की बात हो या शोषण की हमसे करें संवाद: अधिवक्ता प्रमिला शर्मा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

महिलाओं की हक की बात हो या शोषण की हमसे करें संवाद: अधिवक्ता प्रमिला शर्मा

आगरा (डीवीएनए)। जगशांति शांति फाउन्डेशन द्वारा आगरा पुलिस के सहयोग से यून बुमेन के ग्लोबल 16 दिवसीय प्रोग्राम ” औरेंज द वर्ड ” का आगरा में आयोजन किया गया । दिनांक 25 नवम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 मानवाधिकार दिवस तक लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए । अधिवक्ता प्रमिला शर्मा द्वारा शहर गाँवों में जाकर महिलाओं को लैंगिक हिंसा के प्रति जागरूक किया व उन्हें विधिक अधिकारों के बारे में बताया । ” लैंगिक हिंसा , लैंगिक शोषण , घरेलू हिंसा के अधिकांश केस चुप रहने के कारण अनसुने रह जाते हैं । अधिवक्ता द्वारा अपने अभियान संवाद के तहत सफाई कर्मचारियों , घरेलू कार्य करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से कवर किया गया । दहेज पीड़िता , रेप पीड़िताओं से विशेष रूप से गोपनीय रखकर पारिवारिक न्यायालय व फास्ट ट्रेक कोर्ट में संवाद स्थापित किया गया व अधिवक्ता द्वारा अब उन्हें निरंतर मोनिटर किया जाएगा व आवश्यकताएं पड़ने पर विधिक सहायता व काउन्सलिंग की जाएगी ।
वर्ष 2020 की थीम ओरेंज द वर्ल्ड फंड रिस्फांड प्रिवेन्ट कलेक्ट रही । कोविड -19 महामारी के कारण इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ा ताकि लोग संस्थाएं बेहतर ढंग से रिकवर कर सकें । हयूमन राइट डे का थीम ” रिकव बेटर ” रहा । लगभग 119 देशों 740 मिलियन महिलाएं , इनर्फामल कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं । जिनको अपने अधिकारों का भी ज्ञान नहीं है । जून 2019 में अंतरराष्ट्रीय संस्था आई0एल0ओ0 द्वारा हिंसा व शोषण सम्बन्धित कन्वेन्शन सी 190 को अपनाया गया । 21 जून 2020 से यह लागू हुआ है । अभियान अब अन्य देशों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करने के लिए है । उरूग्वे व फिजी इसे अपनाने वाले प्रथम देश हैं ।
इस बार अभियान इनफार्मल महिला कर्मचारी को लेकर है । जिनका रोजगार व जीवन कोविड -19 के कारण मुख्य रूप से प्रभावित हुआ . है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, घरेलू काम करने वाली महिलाएं , स्ट्रीट वेंडर महिलाएं , खेतीहार काम करने वाली मजदूर महिलाएं , कूड़ा बीनने वाली महिलाएं और सेक्स वर्कर ।
मानव अधिकार दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमिला शर्मा द्वारा माननीय एसपी सिटी आगरा रोहन बोत्रे को अपनी संस्था के द्वारा निर्मित ” मॉ पीताम्बर लीगल एड क्लीनिक शॉहगंज , आगरा ” के विषय में पत्र दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध हो सके । संस्था का हेल्प लाइन नम्बर 7983692501 है ।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...