
सिसवा बाजार-महराजगंज (डीवीएनए)। जिला यूथ कॉंग्रेस का जिला अध्यक्ष जनपद महाराजगंज का नियुक्त होने के बाद इस जनपद मे अपने काफिले के साथ साथ सिसवा बाजार मे पहुचने पर मुहम्मद रिजवान उर्फ रिजवानुल्लाह के प्रथम आगमन पर रेलवे प्रांगण मे सैकड़ो लोगो के साथ विनोद तिवारी सदस्य उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे कॉंग्रेसीयो ने गाजा बाजा के साथ जोरदार स्वागत किया, उसके बाद जब काफिला उनके गाँव पहुचा तो वहा भी फूल मालायो के साथ सैकडो की संख्या मे ग्रामीणो ने स्वागत किया ।
स्वागत समारोह मे मुख्य रूप से विनोद तिवारी, जहीर खां, सिकन्दर आलम, आनन्द कनौजिया, राजेश सिंह, चुन्नू अंसारी, सत्यनारायण प्रजापति, यूसुफ, रूमताज, आबिद, गुड्डू, नबीआलम, मोहर प्रसाद, भोला, गणेश, अनोज, अवधेश पांडेय, मानव सिंह,अब्दुल हफीद, अंसार शेख सहित सैकड़ो की संख्या कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a comment