
प्रयागराज (डीवीएनए)। जनपद के खीरी थानाक्षेत्र के सिलौंधी गांव का एक युवक दो दिन पूर्व अपने दोस्त के साथ मार्केट के लिए निकला था जो लापता हो गया था। दो दिन बाद लापता युवक का शव दोस्त के ही घर कोरांव थाना क्षेत्र के पथरा गांव में मिलने से हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार सिलौधी (लालतारा) गांव निवासी गया प्रसाद सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने 10 जनवरी को खीरी थाने में अपने पुत्र शिवम सोनी (21) के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। तहरीर के अनुसार वह अपने किसी दोस्त के साथ बाइक से निकला था जिसका शव मंगलवार कोरांव थाना क्षेत्र के पथरा गांव स्थित दोस्त के ही मकान में एक बोरे में पाया गया।
सूचना पर एसओ मेजा सुनील कुमार बाजपेई ,खीरी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच, जांच पड़ताल करते हुए चार-पांच संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। वहीं बेटे का शव देख कर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर तफ्तीश करने में जुटी गयी है।