
महराजगंज (डीवीएनए)। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि बृजमनगंज थानाक्षेत्र में बीती रात 9 जगहों पर चोरों ने चोरी कर डाली जो पुलिस के लिए चुनौती हैं।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र बृजमनगंज के फुलमनहां मामी चौराहे पर बने नव निर्मित मकानों रह रहे दुकानों में बीती रात चोरों ने 8 दुकान का एक साइड का ताला तोड़ दिया वही कुछ ही दूर पर हरनामपुर में भी एक दुकान का सटर का ताला तोड़ दिया।
जानकारी मिलते ही मौके पर बृजमनगंज पुलिस पहुँच जाँच में जुट गई वही जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर जाकर जानकरी ली। अभी कस्बे में हुए पूर्व की चोरी में पुलिस के हाथ खाली ही है कि फिर चोरी हो गयी।
वही कस्बे की चोरी के खुलासा न होने पर 12 जनवरी को धरने की चेतावनी भी व्यापारियों ने दी है।