
सीतापुर डीवीएनए। भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने लक्ष्य कमांडर कुलदीप बौद्ध व धीरज भारती के नेतृत्व में बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर के ब्लॉक हरगांव के गांव झरिया में किया जिसमें गांव वासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया |
नेताओं की नीति व नियत ही समाज की दशा को निर्धारित करती है | बहुजन समाज की इस दुर्दशा का मुख्य कारण है हमारे समाज के नेता जिनकी ना तो नीति ठीक रही और ना ही नियत | वे कहने को तो हमारे है लेकिन गुलाम व लालची प्रवृत्ति होने के कारण वे अपने ही स्वार्थ साधते रहे और उन्होंने समाज के लोगों की स्थिति को सुधारने के लिए कोई प्रयत्न नहीं किया और करें भी क्यों, क्योंकि उनको मालूम है कि अगर बहुजन समाज के लोगों की स्थिति में सुधार आ जायेगा तो उनको कौन पूछेगा। हमें ऐसे गुलाम लाचार स्वार्थी नेताओं का बहिष्कार करना चाहिए, यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही |
उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब जैसा समर्पण ही बहुजन समाज की स्थिति में बदलाव ला सकता है। उनकी ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण ही था जो जातियों के छोटे छोटे टुकड़ो मे बटे हुए जर्जर समाज को मजबूती दे सका और देश का हुक्मरान बना सका, हमें उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए और समाज के ढोंगी, गुलाम व भ्रष्ट नेताओं का जोरदार विरोध करना चाहिए | उन्होंने कहा कि लक्ष्य की टीम मान्यवर कांशीराम जी की तर्ज पर ही गांव गांव जाकर कैडर कैम्पों के माध्यम से समाज को जागरूक करने में जुटी है |
इस कैडर कैम्प में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, देवकी बौद्ध, शिवकुमारी, निशा, चांदनी, सरोजनी देवी, अनीता, मनोज कुमार, गुफरान खां, धर्मेंद्र कुमार राना व मोनू ने हिस्सा लिया |
Digital Varta News Agency