मैनपुरी । डीवीएनए
सड़क किनारे खड़े दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसा यूपी के मैनपुरी जिले में औंछा मार्ग पर हुआ।
पुलिस के अनुसार थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी अभय राम और धनीराम पुत्र वंशीलाल शुक्रवार को बहन का रिश्ता पक्का करने के लिए गांव मनोना कुरावली गए थे। उनके साथ परिवार का दुर्गेश पुत्र गोपीचंद्र भी था। शुक्रवार रात तीनों बाइक से घर वापस आ रहे थे।
मैनपुरी-औंछा मार्ग पर गांव परौंख के पास बाइक सवार तीनों युवक लघुशंका के लिए रुके थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे किसी वाहन ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
Digital Varta News Agency