सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर संपन्न, चालक और परिचालक हुए शामिल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर संपन्न, चालक और परिचालक हुए शामिल

आगरा (डीवीएनए)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा जनपद में परिवहन विभाग, परिवहन निगम एवं यातायात पुलिस आगरा के सौजन्य से सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबन्धक आगरा की उपस्थिति में पर, मंगलवार को ड्राइवर व कण्डक्टर को सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 150 चालक परिचालकों एवं उपस्थित आमजन को यातायात सुरक्षा व नियमों से जागरूक कर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जागरूकता सम्बन्धी हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके साथ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर से ड्रककन ड्राइविंग करने वाले 35 वाहन चालकों की जांच की गयी व नशा कर वाहन चलाने के अभियोग में एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।अनधिकृत व डग्गामार वाहनों के रूप में संचालित हो रहे 10 बसों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम एवं मोटर कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
संवाद दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...