भीम नगरी में करोड़ों के होंगे विकास कार्य: डॉ जीएस धर्मेश - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

भीम नगरी में करोड़ों के होंगे विकास कार्य: डॉ जीएस धर्मेश

आगरा। (डीवीएनए) उत्तर भारत की प्रसिद्ध 25वीं भीमनगरी रजत जयंती समारोह का विशाल आयोजन इस वर्ष चक्किपाट क्षेत्र रामलीला मैदान में किया जा रहा है, विकास कार्यों को लेकर भीमनगरी पदादिकारी कामों में जुट गए हैं। 
भीमनगरी समिति के अध्यक्ष व राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने सर्किट हाउस में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें टूटी फूटी पड़ी सड़कों गलियों के कार्य समय पर शुरू हो सकें, वृहस्पतिवार को सर्किट हाउस में बैठक हुई।
जिसमें चक्किपाट, तलैया, नाला काजीपाड़ा, टीला शेख मन्नू, महरम पुरिया बस्ती, टीला नंदराम, कटरा गड़रियांन, औलिया रोड़, कुम्हार पाड़ा, बिजलीघर चौराहा आदि क्षत्रों के विकास कार्यों को लेकर बैठक हुई।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भरत सिंह पिप्पल ने कहा कि चक्कीपाट में भीमनगरी सजने जा रही है, और वहां के हालात बद से बत्तर हो रहे हैं जगाह जगाह सड़कें खुदी पड़ी हैं टोरेन्ट ने सड़कें खोदकर डाल दी हैं।
 राज्यमंत्री डॉ धर्मेश ने उठाई झोपड़ियों में रह रहे लोगों की आवाज
डॉ धर्मेश ने कहा आगरा फोर्ट पोस्ट ऑफिस के सामने एक रविदास नगर बस्ती है जिसमें बहुत से परिवार रह रहे हैं, यह पहले पत्थर के घर बनाकर रहते थे, लेकिन इन्हें छावनी द्वारा तोड़ दिया गया, प्रधानमंत्री योजना चल रही जिसमें सरकार पक्के मकान देने का काम कर रही हैं।
और सरकार यह भी कहना हैं कि जो जहां रहा उसे वही रहने दिया जाए, यह बहुत ही गरीब लोग हैं त्रिपाल डालकर रह रहे हैं, उन्हें वहीं रहने दिया जाये, कहा कि अगर छावनी के डीओ से बात करनी पड़े तो कर लें।
बैठक में केंद्रित समिति अध्यक्ष भरत सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र  सोनी, महामंत्री अशोक पिप्पल, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, संयोजक सुभाष भिलावली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश  भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, राजू पंडित, डीएम प्रभु दयाल, सिटी मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त आदि उपास्थि रहे।
संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...