व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि ने SSB सहायक कमांडेंट से की मुलाकात - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि ने SSB सहायक कमांडेंट से की मुलाकात

महराजगंज (डीवीएनए)।भारत नेपाल बार्डर पर सोनौली कस्बे के व्यापारियों की समस्या को लेकर आज न०पं०सोनौली के अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी व्यापारियों के प्रतिनिधि मण्डल के साथ एस०एस०बी के सहायक कमांडेंट अनीश कुमार से मिले और उनको पूरे मामले से अवगत कराया।
शिवम त्रिपाठी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा पर एस०एस०बी बार्डर एवं हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं,हम सभी की यह जिम्मेदारी है कि सरहद की निगहबानी करने वालों की सम्मान करें।
त्रिपाठी ने कोरोना काल से लेकर अब तक व्यापारियों की पीड़ा को बयां किया और कहा कि अबतक जो कुछ हुआ वह नही होनी चाहिए थी।उसको लेकर व्यापारी काफी दुखी हैं।
अध्यक्ष प्रतिनिधि त्रिपाठी के बातों को सहायक कमांडेंट ने काफी गंभीरता से लिया और कहा कि व्यापारियों की पीड़ा से हम भी पीड़ित हैं उन्होंने श्री त्रिपाठी को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही स्थितियां सामान्य हो जाएंगी।
इस अवसर पर चैकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार,व्यापार मण्डल अध्यक्ष बबलू सिंह,साभासद बेचन प्रसाद,अमीर आलम,प्रदीप नायक,रूपेश अग्रवाल,अमित गुप्ता,पप्पू सिंह,आशुतोष त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...