DM की सख्ती, एसडीएम व सीओ देंगे रिपोर्ट, नहीं हो रहा अवैध खनन व ओवरलोडिग - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

DM की सख्ती, एसडीएम व सीओ देंगे रिपोर्ट, नहीं हो रहा अवैध खनन व ओवरलोडिग

बांदा (डीवीएनए)। डीएम आनन्द सिंह बालू माफियाओं के अवैध खनन के आनन्द में लगातार कार्यवाई की पेंच कसते जा रहें हैं। वह आस्तीननों के सापों को चुम्मा-चुम्मा नहीं करनें देंगे।
इसी क्रम में उन्होनें अवैध खनन और ओवरलोडिग के खिलाफ नजरें तिरछी कर दी हैं।अंकुश लगाए जाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कहा कि इलाकाई लेखपाल से जांच कराने के साथ ही एसडीएम व सीओ इस बात की रिपोर्ट दें कि नियम विरुद्ध काम नहीं रहा है।
जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, सीओ व खनिज अधिकारी के साथ बैठक की। निर्देश दिए कि स्वीकृत खनन पट्टा में सीमा स्तंभ लगे होने चाहिए। पट्टा क्षेत्र में लगे कैमरा व तौल मशीन सही से काम करते मिलें। किसी कीमत में लिफ्टर मशीन का प्रयोग नहीं हो और खनन स्वीकृत क्षेत्र में ही होना चाहिए।
ओवरलोडिग पर लगाम के निर्देश देते हुए कहा कि एमपी से आने वाले वाहनों में ईटीपी के साथ-साथ आइएसटीपी होना अनिवार्य है। लेखपाल से खनन स्थल की जांच कराने के साथ यह रिपोर्ट दें कि कहीं अवैध खनन या परिवहन नहीं हो रहा है। इस बाबत खान अधिकारी से पट्टे धारकों की बैठक कराने को कहा।
बैठक में एडीएम संतोष बहादुर सिंह, एएसपी महेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम सदर सुधीर कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...