DM व SSP ने कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय ड्राई रन मॉक ड्रिल का लिया जायजा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

DM व SSP ने कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय ड्राई रन मॉक ड्रिल का लिया जायजा

एटा (डीवीएनए)। जिलाधिकारी सुखलाल भारती एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनपद एटा में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला चिकित्सालय एटा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निधौलीकलां में ड्राई रन, मॉक ड्रिल का जायाजा लिया। डीएम, एसएसपी ने कहा कि जनपद में कोविड-19 टीकाकरण की तैयारियांें के तहत द्वितीय माॅक ड्रिल, ड्राई रन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जिन अस्पतालों में किया जा रहा है, उनमें विशेष सावधानी बरती जाए।
प्रथम चरण में 5174 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है, जिसके तहत टीककारण स्थल पर तीन कक्षों की व्यवस्था की गई है। प्रथम प्रतीक्षा कक्ष, द्वितीय टीकाकरण कक्ष एवं तृतीय कक्ष में टीकाकरण के बाद 30 मिनट विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाएगा।
ड्राई रन के दौरान हैंड सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी की सूची, वैक्सीन कैरियर, बायल ओपनर, हब कटर, हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, डीएचओ एनएस भट्ट, सहित अन्य चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, अन्य कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
संवाद वैभब पचौरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...