शहीद स्मारक पर बिखेरे भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के इंद्रधनुषी रंग - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

शहीद स्मारक पर बिखेरे भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के इंद्रधनुषी रंग

आगरा। (डीवीएनए) कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ब्रज प्रांत द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारत वंदे मातरम का अनूठा कार्यक्रम शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया।
251 दीपों से भारत माता की सामूहिक आरती, पूजन और होली लाइट पब्लिक स्कूल तथा सुर संगम संस्थान के स्कूली बच्चों और संस्कार भारती की कला साधिकाओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति परक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ डेढ़ दर्जन से अधिक समाजसेवी चिकित्सकों एवं पुलिसकर्मियों को दिए गए कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान ने भारतीय संस्कृति, सामाजिक सद्भाव और देशभक्ति के इंद्रधनुषी रंगों की ऐसी झलक प्रस्तुत की कि हर कोई वाह-वाह कर उठा।

समारोह के मुख्य वक्ता सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, मुख्य अतिथि डॉ एमपीएस ग्रुप के निदेशक स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह और विशिष्ट अतिथि मुकेश गोयल (नेशनल केमिकल्स) रहे।
 इस दौरान संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक पद्म  योगेंद्र दा, अखिल भारतीय कोषाध्यक्ष एड. सुभाष अग्रवाल और आरएसएस के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सुभाष वोहरा भी मंचस्थ रहे।

 सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पंकज नगायच, कार्यक्रम समन्वयक इंजी. नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक नरेश जिंदल और सह संयोजक राजीव सिंघल ने किया।
आशीष अग्रवाल, मनोज पचौरी, दीपक गर्ग, छीतरमल गर्ग, अजय अवस्थी, श्याम तिवारी, प्रदीप सिंघल, नितिन अरोरा, आशीष जैन, संदीप गोयल और मुरारी लाल वर्मा  ने व्यवस्थाएं संभालीं।
इन्हें मिला कोरोना कर्मवीर योद्धा सम्मान.

एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय काला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरसी पांडेय, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. रामबाबू हरित, हरी पर्वत थाना प्रभारी अजय कौशल, सब इंस्पेक्टर नवीन तोमर, सोनू राणा, योगेंद्र सिंह, विकास सिंह और गुलाब सिंह, कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी और विकास मिश्रा, चिकित्सक डॉ. वीके सिंह, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. प्रशांत लवानिया, डॉ. प्रशांत गुप्ता, डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. वीरेंद्र भारती, डॉ. नंदन सिंह, डॉ. राकेश त्यागी, डॉ. संदीप अग्रवाल, डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. अभिलाषा प्रकाश, डॉ. जूही सिंघल, डॉ. अंजना पांडेय, डॉ. नीतू चौहान, डॉ. पंकज भाटिया, डॉ. साक्षी बैजल, डॉ. पूजा नगायच, डॉ. संजय चतुर्वेदी और डॉ. अंशुल पारीख।
संवाद:- दानिश उमरी 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...