
महाराजगंज (डीवीएनए)। भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित ठूठीबारी में सड़क चौड़ा करने को लेकर पिछले लगभग 2 हफ्ते से जबरदस्त मकानों की तोड़फोड़ चल रही है, ऐसे में यह भी आरोप लग रहा है कि जितनी चौड़ाई पर चिन्ह लगाया गया था मनमाने ढंग से उससे ज्यादा तोड़ कर परेशान किया जा रहा है।
इस संदर्भ में ठूठीबारी निवासी लखीचंद पुत्र स्वर्गीय सुंदर प्रसाद ने कोतवाली प्रभारी व एसडीएम निचलौल को एक शिकायती पत्र देते हुए अतिरिक्त नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ठूठीबारी मेन रोड पर हमारा मकान है जिसमे PWD के मानक के अनुसार आधा मकान बीच सड़क से 40 फीट एवं आधा मकान 33 फीट पड़ा है, प्रार्थी PWD के मेठ द्वारा लगाए गए लाल निशान के अंदर 1 फुट तक तोड़ दिया था लेकिन PWD कर JE यादव एवं लेखपाल मनीष पटेल द्वारा जबरदस्ती 8 फीट और तोड़ दिया गया जिससे हमारी काफी क्षति हुई है, ऐसे में क्षतिपूर्ति दिलाई जाए।
No comments:
Post a comment