संविधान से सेकुलर और समाजवाद को मिटाना चाहती है भाजपा: शाहनवाज आलम - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

संविधान से सेकुलर और समाजवाद को मिटाना चाहती है भाजपा: शाहनवाज आलम

मुरादाबाद डीवीएनए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन ने भाजपा पर साधा निशाना।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सोमवार को ठाकुरद्वारा निवासी और कांग्रेस कार्यकर्ता मतीन कुरैशी के निवास पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की। तथा उन्हें कांग्रेस की नीतियों के बारे में समझाया। उन्होंने कहा कि इस वक्त लोगों का हौसला बढ़ाने की ज़रूरत है। भाजपा का मकसद है देश के संविधान से सेकुलर और समाजवाद शब्द को खत्म करना। उन्होंने कहा कि आर एस एस का सपना रहा है कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए और इसके लिए ही भाजपा आर एस एस के एजेंडे पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस सबके पीछे अल्पसंख्यक समुदाय में शिक्षा का अभाव एक बहुत बड़ी वजह है जो केवल वोट बैंक बनकर रह गए हैं।कार्यक्रम में प्रदेश को ऑर्डिनेटर मोहम्मद अहमद, पूर्व विधायक डॉक्टर मोहम्मदउल्ला चौधरी, मोहम्मद यासीन कुरेशी, हाजी मुस्तकीम, प्रवीण चौधरी, मोहम्मद उस्मान सैफी,संजीव सिंघल, मोहम्मद दीन, शरीफ आजाद, सैफुल्ला चौधरी, सलमा आगा, डॉक्टर हनीफ सैफी, आदि कांग्रेस जनों ने भाग लिया
संवाद यामीन विकट

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...