
बांदा (डीवीएनए)। भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेला 11 से 15 मार्च तकअपनी आध्यामिक, सांस्कृतिक की अनोखी छटा बिखेरेगा। इसकी तैयारी के संदर्भ में बैठक रामायण मेला परिसर में समिति की हुई।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश करवरिया ने बताया कि मेले की परिकल्पना महान समाजवादी चिंतक डा राममनोहर लोहिया ने की थी। उनकी परिकल्पना को मूर्तरूप देते हुए 1973 में प्रथम मेला लगा था। जो प्रति वर्ष निरंतर जारी है।मेले के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित करने समेत स्वर्ण जयंती की तैयारियां शुरू करने पर चर्चा हुई। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पंकज अग्रवाल, जागेश्वर यादव, श्याम गुप्ता, लालू दुबे, मदन गोपाल दास, संत बद्री प्रपन्नाचार्य, डा करुणा शंकर, राजाबाबू पांडेय, मो यूसुफ, सत्येन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।
संवाद विनोद मिश्रा
No comments:
Post a comment