बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाई, दवा पिलाने के लिए किया जागरूक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बच्चों को दो बूंद पोलियो की पिलाई, दवा पिलाने के लिए किया जागरूक

आगरा। (डीवीएनए) राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिला महिला चिकित्सालय (लेडी ऑयल) में पोलियो बूथ का उद्घाटन किया गया। एसीएमओ डा.एसके गुप्ता और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजीव बर्मन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चे को दो बूंद पोलियो की ड्राप पिलाकर शुरुआत की। शाम तक 739559 के सापेक्ष 255748 बच्चों को दवा पिलाई गई।
इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजीव बर्मन ने कहा कि देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। फिर से पोलियो वायरस पनप न सके। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है।
 वर्ष 2011 के बाद से हमारे देश में पोलियो का कोई भी रोगी नहीं मिला है। हमारा देश पोलियो मुक्त है। लेकिन 20 जनवरी 2021 के अपडेट के अनुसार अफगानिस्तान में 56 पोलियो केस और पाकिस्तान में 84 पोलियो केस मिल चुके हैं । पोलियो वायरस हमारे देश में दोबारा न आ जाए। इसलिए निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर पोलियो राउंड चलाए जाते हैं। 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हो चुकी है। रविवार बूथ दिवस के बाद सोमवार से 1767 टीमें घर-घर जाकर 0-5 वर्ष तक छूटे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। 
उन्होंने बताया कि शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो के बूथ लगाकर ड्राप पिलाई गई। इस मौके पर एसएमओ डा.डीएस चंदेल, यूनीसेफ के डीएमसीए अमृतांश राज, मधुमिता, नोडल ऑफिसर इम्युनिजेशन लेडी लायल डा.अरिज शेरवानी, डा.बीएस चंदेल, एसएमओ डबल्यूएचओ, डा.सुचित्रा आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ शहरी स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी में पोलियो बूथ का उद्घाटन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामप्रताप सिंह ने किया। उन्होंने बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई। इस मौके पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीवनी मंडी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा.मेघना शर्मा भी मौजूद रहीं ।संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...