
कासगंज (डीवीएनए)। सहावर कोतवाली में काफी लंबे समय तक तैनात रहे एसआई शंकरपाल सिंह तोमर के सेवानिवृत्त होने पर एक समारोह का आयोजन हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रविंद्र दादा के द्वारा की गई, समारोह को राजीव मिश्रा, मुईनुद्दीन सैफी, अनिल शर्मा, डॉ मोहम्मद फारूक, मो0 स्वालेह अंसारी, इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी अशोक कुमार आदि ने सम्बोधित किया, कार्यक्रम का संचालन अजहर बेग द्वारा किया गया, नगर के गणमान्य नागरिकों व्यापारियों, चिकित्सक एवं मीडिया कर्मियों ने भावभीनी विदाई देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी।
बताते चलें कि एसआई शंकरपाल सिंह तोमर सहावर कोतवाली में लंबे समय से एसआई के पद पर कार्यरत रहे जहां उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा। जनता के बीच में उनकी काफी साफ स्वच्छ छवि रही जिसको लेकर मंगलवार को मुईनुद्दीन सैफी के मदरसा परिसर में उनके लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें विदाई समारोह की अध्यक्षता दादा रविन्द्र ने की उन्होंने उनके पूर्व में कार्यकाल की जमकर सराहना की साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आदित्य कुमार वर्मा, यातायात प्रभारी गणेश सिंह चैहान भी मौजूद थे।
इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिकों में हबीबुर्रहमान ठेकेदार,राजेन्द्र सिंह चैहान, इस्राईल एडवोकेट,डॉ भूदेव सिंह राजपूत अभिषेक तोमर, हसीब अंसारी, दिलीप पाठक, सचिन गुप्ता,मनीष वार्ष्णेय, राम किशोर वार्ष्णेय, शिशुपाल वार्ष्णेय, राशिद अंसारी, शाहीन मिर्जा, पत्रकार चाँद मियाँ अंसारी,मुनीश अहमद बारसी, अनूप वार्ष्णेय, नूरुल इस्लाम, पंकज मिश्रा, रामेश्वर गौतम, मुनन अहमद,खुर्शीद अहमद सहित आदि लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a comment