
आगरा। (डीवीएनए) समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी और इस तानाशाही और नाकारा सरकार से बचाने और गरीब मज़दूर और बेसहारा लोगो की आवाज़ मोहम्मद आज़म खान साहब और विधायक अब्दुल्लाह आज़म खान साहब को रिहा करवाने के लिये आगरा की सर जमीन पर पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन के ओर पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा हाजी मु.अनीस खान के नेर्तत्व मे धौलपुर हाउस चौराहे पर विशाल धरना प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराकर सिटी मजिस्ट्रट को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा। इस मौक़े पर पूर्व महानगर अध्यक्ष रईस उद्दीन ने कहा सरकार एक तरफ़ नारा देती है “सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास” पर अल्पसंख्यकों को टार्गेट कर निशाना बना रही है। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को तबाह करने की साज़िश की जा रही है।
सांसद आज़म खाँ रामपुर को “तालीमी” पहचान देना चाहते है। और यह तानाशाही सरकार “रामपुरी चाकु” की पहचान देना चाहती है। इनके मंसूबो का यही नतीजा है की उसने तुगलुकी फ़रमान जारी कर यूनिवर्सिटी की लगभग 1400 बीघा ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने का एलान कर दिया।वहीं अनीस खान ने कहा कि बदले की भावना से राजनीति कर रही है। बीजेपी मुस्लिमो के हितों को दवाना चाहती है।
किसान आज दो महीने से सड़कों पर मर रहा है गूंगी बहरी है सरकार इसको जगाने का काम किया जायेगा हम मामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा और माँग की सांसद आज़म खाँ जी व विधायक अब्दुल्ला आज़म को जल्द रिहा करें अन्यथा हम आगे और धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर आने का काम करेंगे ।मो० अनीस खान, मुकेश यादव सीटी, फ़िरोज़ खान, हाजी चौधरी एजाज़, नवीन चँचल,सुमित चौहान, रिज़वान मास्टर, रेहान हुसेन, रवि माहोर, ठा० मोहित सिंग, तनवीर अली, परवेज़ खान, मुबीन उसमानी, परवीन चाहर,मोहित तिवारी, नावेद खान,बहादुर सलमान खान ,चौधरी फ़रहान,जिमी खांन फेजान आलम, रिज़वान उद्दीन (प्रिन्स),वाजिद खान रवि यादव तारिक सिद्दीकी मुफ़ीस मेव हफीज मेव तौफ़ीक़ मेव साहिल अब्बास साहिल अली चौधरी जकी खान चांद कुरेशी बिलाल,विक्की,ईशान उद्दीन,साहिल ज़ाहिद कुरेशी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency
No comments:
Post a comment