
महराजगंज (डीवीएनए)। फरेंदा कस्बे के उत्तरी बाईपास पर संकेत नही होने से आए दिन एक्सीडेंट होता रहता है,ं आज तड़के लगभग 5 बजे घना कोहरा होने के कारण डीसीएम जो चालक रोहित सिंह पुत्र वरुण सिंह जालौन से मटर लादकर नौतनवा जा रहा था घने कोहरे से आगे कुछ नही दिखा जिसके कारण वह अपनी गाड़ी को मोड़ नही पाए और गाड़ी अनियंत्रित हो कर एक बिजली के पोल में जाकर लकरा गयी, जिससे बिजली का पोल भी गिर गया और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
संयोग रहा कि इस हादसे में कोई खतरा नहीं है, अगर वहां पर किसी तरह का संकेत होता तो शायद यह हादसा नहीं हुआ होता।
संवाद विनोद वर्मा
No comments:
Post a comment