जमीन की खरीद में धांधली को लेकर न्यायालय के आदेश पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जमीन की खरीद में धांधली को लेकर न्यायालय के आदेश पर दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए) । जमीन की खरीद में धोखाधड़ी करने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी राहत अली पुत्र इब्ने हसन ने न्यायालय से शिकायत करते हुए कहा था कि उसके पिता ने जनपद बिजनोर के शेरकोट निवासी मोहम्मद अशरफ पुत्र अब्दुल शमी व धामपुर के मोहल्ला अफगानान निवासीआरिफ पुत्र बाबू से जमीन का सौदा 14 लाख 50 हजार रुपये बीघा की दर से किया था और कुल 54 लाख 37 हजार को जमीन के बयाने के तौर पर 14 अगस्त 2019 को 15 लाख रुपये दे दिए थे। बाकी रकम को 20 माह बाद रजिस्ट्री के समय देने की बात तय की गई थी। आरोप है कि इसी बीच दोनों ने कुछ परेशानियों का हवाला देकर दूसरा रजिस्टर्ड इकरार नामा करा लिया और सारी बातों से मुकर गए। न्यायालय के आदेश पर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...