
कुशीनगर (डीवीएनए)। जिले की हनुमानगंज पुिलस नें अंतर राज्य शराब तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए दो गाड़ियों से 7 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ सपा नेता को हिरासत में ले लिया है। बिहार प्रदेश को तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराव बिहार प्रदेश को तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराव थानाध्यक्ष हनुमानगंज ज्ञानेंद्र राय ने पकड़ कर किया है।
कुशीनगर जिले की सीमा बिहार से सटी हुयी है और बिहार में शराब पूरी तरह बंद है ऐसे में तस्करी का धंधा जोरों पर चलता है, मिली जानकारी पर थानाध्यक्ष हनुमानगंज ज्ञानेंद्र राय अपने हमराह सिपाहियों के साथ शक के आधार पर पनियहवा रेलवे स्टेशन के समीप गाड़ी रोक कर चेक किया तो दो गाडियों में 3 पेटी बियर, एक पेटी रॉयल स्टेट व 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई, थानाध्यक्ष ने जामा तलाशी लेकर स्कॉर्पियो के ड्राइवर वह मारुति चला रहे स्वयं विजय अग्रवाल उर्फ मिट्ठू सपा नेता को हिरासत में ले लिया।
समाचार लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्रवाई करने में व्यस्त रही, सुत्र बताते हैं कि यह अवैध शराब तस्करी का कारोबार बहुत दिनों से पुलिस के संरक्षण में चल रहा था।
संवाद रविन्द्र विश्कर्मा
No comments:
Post a comment