
मुरादाबाद डीवीएनए। दो लाख रुपये और कार की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित करने व मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकालने की शिकायत पीड़ित द्वारा ठाकुरद्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
जनपद संभल के थाना नखासा क्षेत्र के गांव शाहपुर चमरान निवासी रुखसाना पुत्री अकबर अली की शादी 29 फरवरी 2020 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के चंद दिनों के बाद ही उसका पति व अन्य ससुराल वाले उससे दो लाख की नकदी व कार की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने लगे और उसे भूखा प्यासा एक कमरे में बंद करने लगे।
आरोप है कि इस मामले की शिकायत पर पंचायत हुई लेकिन उनके व्यवहार में कोई बदलाव नही आया और उसके ससुराल वाले अक्सर उसे मारने पीटने लगे।इसी के चलते 30 दिसम्बर 20 को उसके ससुराल वालों ने एक राय होकर उसे मारा और गला घोंटने का प्रयास किया तब मजबूर होकर उसने मायके वालों को बुलाया जिसपर उक्त लोगों ने साफ कह दिया कि जब तक उनकी मांग पूरी नही होगी वह उसे घर में नही रखेंगे और उसे घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।
संवाद यामीन विकट
No comments:
Post a comment