
प्रयागराज (डीवीएनए)। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन माफिया के तहत कौशांबी में पीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हिस्ट्रीशीटर अजय उर्फ नन्हा पाल के आलीशान महल पर बुलडोजर चलवा है, गौसपुर कटहुला गांव में बिना परमिशन के बनाया था यह अवैध मकान, मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में पीडीए के अफसर, पीएसी व कौशांबी के पिपरी थाना की भारी फोर्स मौजूद रही।
इस की जानाकारी पीडीए के जोनल अधिकारी संत शुक्ला ने दी।
No comments:
Post a comment