वामा सारथी ने ऐसे मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वामा सारथी ने ऐसे मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

एटा (डीवीएनए)। जनपद मुख्यालय पर राष्ट्रीय युवा दिवस कुछ इस तरह मनाया कि युवाओं में जोश जूनून और प्रतिभाओं की बारिस हो उठी।
बतादें कि एटा पुलिस लाइन्स एटा प्रांगण में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा सुनील कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती मीनाक्षी सिंह अध्यक्षा जनपदीय वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एटा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूथ क्लब का गठन कर साइकिल रैली का आयोजन कराया गया ।
इस मौके पर जनपदीय वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन एटा की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी सिंह ने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है द्य उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जीवन तथा उनके कार्य युवाओं के लिए हमेशा प्रेरणा स्रोत हैं । स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दी गई शिक्षा महज किताबी ज्ञान पर केंद्रित न होकर मनुष्य निर्माण की प्रक्रिया पर केंद्रित है ।
साइकिल रैली के प्रारंभ में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई । यूथ क्लब को परिसर में आवासों, पार्कों की साफ सफाई का निरीक्षण, आवासों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग, परिसर के अंदर साइकिल का प्रयोग एवं पर्सनल हाइजीन के प्रति जागरूकता फैलाना व वामा सारथी पुलिस नर्सरी की साफ-सफाई एवं देखरेख का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवा युवतियां और पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मोजूद थे।
संवाद वैभब पचैरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...