लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्र प्रमाण-पत्र और कृषि यंत्र का किया वितरित - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्र प्रमाण-पत्र और कृषि यंत्र का किया वितरित

आगरा।(डीवीएनए) प्रदेश सरकार द्वारा कृषि व कृषि आधारित अन्य गतिविधियों- जिनमें पशुपालन, बागवानी, गन्ना इत्यादि तथा कृषि आधारित उद्योग सम्मिलित है। इन्हें विकसित कर इन गतिविधियों के माध्यम से किसान कल्याण तथा किसान की आमदनी दोगुना करने का एक अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है।
 इस अभियान के अन्तर्गत आज जनपद के विकास खण्ड- बिचपुरी, एत्मादपुर, फतेहपुर सीकरी, सैयां, बाह एवं शमशाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों द्वारा पात्र कृषकों को स्वीकृतिपत्र /प्रमाण-पत्र/कृषि यंत्र आदि का वितरण किया गया। बैंक द्वारा पात्र कृषकों को के0सी0सी0 का वितरण भी किया गया।  
 सांसद प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल द्वारा विकास खण्ड एत्मादपुर, राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह द्वारा विकास खण्ड फतेहपुर सीकरी एवं विधायक श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा विकास खण्ड शमशाबाद में आयोजित कृषि मेले में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
इन मेलो में जनप्रतिनिधियों द्वारा कृषि कानून के तीनों विधेयकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए किसानों के लिये हितकारी बताया गया।     राज्यमंत्री  चौधरी उदयभान सिंह ने कृषि मेले को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किये गये तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया की कान्ट्रैक्ट फार्मिंग के अन्तर्गत किसी भी तरह से उनकी जमीन नहीं छीनी जायेगी। 
उन्होंने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर ग्राम स्तर पर कृषकों को जागरूक करने पर विशेष बल दिया, जिससे कृषक समयान्तर्गत योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आमदनी बढ़ा सकें। उन्होंने कृषि के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को लगाने पर भी बल दिया।
   सांसद प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने किसानों से जैविक खेती अपनाने पर बल देते हुए कहा कि इस खेती के द्वारा किसान कम लागत में अपनी आमदनी को दोगुना कर सकतें हैं तथा मृदा में लगातार प्रयोग हो रहे रासायनिक खादों के द्वारा भूमि की उर्वरा शक्ति में आ रही कमी को जैविक खेती के द्वारा कृषक मृदा को सुधारकर लम्बे समय तक खेती को सुरक्षित रख सकतें हैं। 
उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत आ रही कठिनाईयों को जनपद स्तर पर त्वरित निस्तारित करने एवं योजना से वंचित लोगों को शामिल करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया। उन्होंने वर्ष 2020-21 में श्री धर्मेंद्र त्यागी पुत्र श्री रामश्री को अनुदान पर दिये गये सुपर सीडर कृषि यन्त्र हेतु एवं श्री टुण्डपाल पुत्र श्री सुमेर सिंह को अनुदान पर दिये गये रोटावेटर कृषि यंत्र हेतु प्रमाण-पत्र दिये गये।
    कार्यक्रम में आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों के द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गई एवं विभिन्न प्रकार की कृषि तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया। 
कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, नेडा, विद्युत, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, वन, बाल विकास एवं पुष्टाहार इत्यादि विभागों द्वारा अपनी-अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉल भी लगाये।

 संवाद:- दानिश उमरी 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...