
महराजगंज (डीवीएनए)। पुलिस और जनता के बीच अच्छे सम्बंध हो उच्चाधिकारी लगातार प्रयास ही नही करते बल्कि बैठक भी करते रहते है, लेकिन पुलिस का रवैया बदलने का नाम ही नही ले रहा है, ताजा मामला है जिले के पनियरा थाने का, आरोप है कि ग्राम पंचायत पनियरा टोला धगंरहवा में भूमि विवाद के मामले में गए पीड़ित पीड़ित पक्ष को पनियरा पुलिस ने थाने पर ले जाकर पट्टे से जमकर पिटाइ की।
पीड़ित ने पीड़ित विभूति निषाद ने पनियरा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके गांव के कुछ लोग उसकी निजी जमीन में रास्ता निकालने के लिए दबाव बना रहे हैं. इसी बात को लेकर उन्होंने उसकी दीवार भी उजाड़ दी । इसका विरोध करने पर आरोपी लाठी-डंडा लेकर उसे मारने के लिए दौड़ पड़े । पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया और थाने ले गयी।
पीड़ित विभूति निषाद के अनुसार थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार ने दो सिपाहियों से हाथ पकड़वा कर पट्टे से जमकर पिटाई की । पीड़ित के शरीर पर पिटाई के गहरे निशान भी पड़े हुए हैं ।
वहीं पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
संवाद विनोद वर्मा
No comments:
Post a comment