नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म शती को धूम धाम से मनाया - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125 जन्म शती को धूम धाम से मनाया

आगरा (डीवीएनए )। अभियान फाउंडेशन के तत्वाधान में आज उनके 125 वी जन्म शती पर 22 माल रोड पुरातत्व विभाग ऑफिस के सामने स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण कर पराक्रम दिवस के रूप मे मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप कैलाश मंदिर के महंत निर्मल गिरी जी उपस्थित रहे।

अभियान संस्था के अध्यक्ष रवी दुबे ने कहा कि अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति और भविष्य दृष्टा नेता जी सुभाष चंद्र बोस जैसा पराक्रमी क्रांतिकारी नेता विश्व इतिहास के पटल पर अभी तक कोई दूसरा नहीं हुआ जिसने अपने समय की सबसे ताकतवर राज सत्ता व सैनिक शक्ति के विरुद्ध व्यक्तिगत रूप से आजाद हिंद फौज का गठन करके ब्रिटिश सरकार के सामने भारत गणराज्य की आजादी के लिए बिगुल फूंका जिससे विवश होकर चर्चिल की सेना को भारत से भागना पड़ा।

महंत निर्मल गिरी ने कहा देश के अमर बलिदानी योद्धाओं के लिए अभियान फाउंडेशन जिस प्रकार का पुनर जागरण अभियान चला रहा है वो बड़ा सराहनीय कार्य है इसमे अन्य राजनीतिक, सामाजिक व्यक्तियों को बड़ चड अपना सहयोग व योगदान देना चाहिए तथा सरकारों को जिला और विद्यालय जिला स्तर पर इसे वरियता से मनाने के लिए प्रेरित और निर्देशित करना चाहिए
उपाध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर और उपाध्यक्ष बंटी ग्रोवर ने इनके जन्म दिन को पराक्रम दिवस मनाने पर जोर दिया।


इस अवसर पर रिक्की शर्मा, प्रशांत गोयल, विशाल शर्मा, संजय दुबे, विकास कुशवाह, नरेन्द्र शाक्य, सर्वोत्तम सिंह, सुनील दत्त शर्मा,सौरभ दुबे, केरी सिंह, राजू ठाकुर, बेनी सिंह, चौधरी बदन सिंह,राजवीर सिंह, विजय गौड़, ललित कुकरेजा, चौधरी अमर पाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...