स्वयं सहायता समूहों की 10 महिलाओं को मिली सिलाई मशीनों की टूल किटें - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

स्वयं सहायता समूहों की 10 महिलाओं को मिली सिलाई मशीनों की टूल किटें

कासगंज(डीवीएनए ): जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला उद्योग बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में औद्योगिक क्षेत्र के समुचित विकास हेतु समस्त बैंकें पात्र उद्यमियों को नियमानुसार उदारतापूर्वक ऋण वितरित कर शासकीय योजनाओं के संचालन में सहयोग करना सुनिश्चित करें। ऋण वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। जो आवेदन बैंक स्तर पर लम्बित हैं उन्हें एक सप्ताह के अन्दर अनिवार्य रूप से स्वीकृत कर ऋण वितरित करें अथवा कारण सहित वापस करें । आवेदनों को अनावश्यक लटकायें नहीं।
जिलाधिकारी ने बैठक में स्वयं सहायता समूह-विष्णु समूह, सद्भावना समूह, जाहरवीर समूह, साहू समूह सोरों की 10 महिलाओं को विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत सिलाई मशीन की टूल किटें प्रदान कीं। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना का लाभ उठाकर महिलायें इन सिलाई मशीनों को चलाकर आत्म निर्भर बनें और अपने परिवार का आर्थिक स्तर सुदृढ़ करें। स्वयं सहायता समूहों के सीसीएल हेतु अब आॅनलाइन आवेदन बैंकों को भेजे गये हैं। इन्हें आॅनलाइन स्वीकृति प्रदान की जानी है। बैंकें इस पर शीघ्र ही सकारात्मक कार्यवाही करें।
उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत द्वारा बताया गया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत कारीगरों को टूल किटें प्रदान कराकर उनके स्वयं के व्यवसाय को स्थापित कराकर संचालित कराने में सहायता प्रदान की जा रही है। कुल 10 महिलाओं को जो स्वयं सहायता समूहों का संचालन कर रही हैं, को टूल किटें प्रदान की गईं।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्र सहित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, उपायुक्त उद्योग प्रेमकांत तथा एलडीएम महेश प्रकाश, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, खादी ग्रामोद्योग, खण्ड विकास अधिकारी सोरों सुनील कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं उद्यमी उपस्थित रहे।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...