अगर करनी हो ट्रेन से यात्रा तो ये खबर आप के लिए है जरुरी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अगर करनी हो ट्रेन से यात्रा तो ये खबर आप के लिए है जरुरी

 आपको रेलवे से यात्रा करनी हो तो यह खबर आपके लिए है। रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है। इसकी वजह से रोजाना सैकड़ों लोगों की ट्रेनें छूट रही हैं। स्टेशन पर हर रोज यात्री खूब हंगामा कर रहे हैं। आपको ध्यान देने की जरूरत है कि बनारस से छूटने वाली अधिकतर ट्रेनों के समय में बदलाव या तो रेलवे ने कर दिया है या अभी आगे करने वाला है।  इसको देखते हुए आपको खुद ही अलर्ट रहना है, हालांकि रेलवे दावा कर रहा है कि सभी यात्रियों के मोबाइल पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जा रही है लेकिन यात्रियों का कहना है ऐसी कोई सूचना उनके मोबाइल पर नहीं पहुंच रही है। इस वजह से ट्रेन छूट जा रही है। बनारसी से चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस, वाराणसी मैसूर एक्सप्रेस, मडुवाडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस, अजमेर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के समय में रेलवे में बदलाव कर दिया है। यह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 मिनट से लेकर 2 घंटे तक पहले चली जा रही हैं। इसकी वजह से यात्रियों की ट्रेन छूट जा रही है। अगर आपको अगले कुछ दिनों में यात्रा करनी हो तो खुद ही रेलवे की वेबसाइट इंक्वायरी पर फोन करके जानकारी लें उसके बाद यात्रा करें नहीं तो ट्रेन छूटने की स्थिति में आपको बहुत परेशान होना पड़ेगा वैसे तो कई यात्रियों को रेलवे ने ट्रेन छूटने के बाद उसी टिकट पर दूसरी ट्रेनों से गंतव्य को रवाना करवाया लेकिन इससे यात्री को भारी परेशानी झेलनी पड़ी वहीं स्टेशन पर यात्रियों के हंगामे की वजह से हर रोज जीआरपी को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जीआरपी इंचार्ज का कहना है यात्रियों को समझा-बुझाकर उनको दूसरी तरफ से मंतव्य को भेजा जा रहा है। 


Post Top Ad

loading...