
वाराणसी (डीवीएनए)। बलिया से बड़ी खबर है कि कर्मचारी ,अधिकारी और पुलिस के जवान भी सत्ता और सरकार नही वल्कि राजनैतिक पार्टीयो में विश्वास रख रहे है। पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन विभाग राज्यमंत्री अनिल राजभर के पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर वाली थैला दिखाई दिया, स्कॉर्ट गाड़ी में थैल को लेकर घूमते नजर आये पुलिस स्कॉर्ट की टीम।
सरकार भले ही भाजपा की हो चुनाव निशान कमल हो पर पुलिस स्कार्ट दस्ते में शामिल जवान अखिलेश की सुरक्षा के प्रति समर्पित है, प्रेम को कैमरे ने इस को कैद करने से गुरेज नही किया ताकि सच्चाई सामने आ सके, वही स्कॉर्ट के ड्राइबर से पूछने पर बोलने से इंकार दिया, यह मामला रसड़ा ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान का है।
संवाद राकेश पाण्डेय
No comments:
Post a comment