
मुरादाबाद (डीवीएनए)। जनपद मुरादाबाद के विकास खंड मूंढापांडे क्षेत्र के गाँव सक्टूनगला निवासी कुछ ग्रामीणों ने गांव में हुए राशन डीलर के चयन को गलत बताकर उसे निरस्त करने की मांग की है। सोमवार को ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी मूंढापांडे के कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन भी किया।
ग्रामीणों के अनुसार सरकारी राशन की दुकान के लिए सखी समूह को निर्वाचित किया गया है जो कि गलत है। ग्रामीणों का आरोप है कि समूह की अध्यक्ष सामान्य जाति की हैं लेकिन उन्होंने स्वयं को पिछड़ी जाति का दर्शा कर राशन डीलर की दुकान अपने समूह के नाम करा ली।
ग्रामीणों का कहना है कि समूह की अध्यक्ष ने राशन डीलर की दुकान अपने समूह के नाम कराने के लिए स्वयं की जाति में फेरबदल कर दिया एवं सामान्य जाति के स्थान पर पिछड़ी जाति दर्शा कर राशन डीलर की दुकान समूह के नाम कराली।
सोमवार को काफी संख्या में ग्रामीण खंड विकास अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचे व प्रदर्शन कर दुकान को निरस्त करा कर अन्य समूह के नाम दुकान कराने की मांग की। वे इस संबंध में उप जिलाधिकारी के यहाँ भी शिकायत कर चुके हैं।
शिकायती पत्र पर गुलनाज वी, मुन्जेरीन, इशरत जहां, सायमीन, राजदा, कौसर, अफसाना परवीन आदि के नाम लिखे हैं।
संवाद मौहम्मद अली
No comments:
Post a comment