
लखनऊ डीवीएनए। मैनपुरी जिले मे खेत मे बिजली का टावर लगने का मुआबजा न मिलने पर नाराज किसान आत्महत्या करने के लिए बिजली के टावर पर चढ़ा गया।
किसान का कहना है कि खेत में बिजली के टावर लगाये जाने से चार बीघा सरसो और चार बीघा गेहूं की फसल बर्वाद हो गयी, पांच छोटे छोटे बच्चों के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है, चार दिन पूर्व मुआबजे की मांग करने पर ठेकेदार ने थाने में बंद कराया दिया था और इंजीनियर ने धमकी दी कि मुआबजा नही देंगे जो करना हो कर लो, जिससे पीड़ित किसान बिजली के टावर पर चढ़ गया, यह मामला किशनी के चैराहे के साईं पैट्रोल पम्प के पास की है।
पीड़ित किसान का कहना अगर सुनबाई नहीं हुई तो बिजली के टावर से कूदकर जान दे देगा।
संवाद राकेश पाण्डेय
No comments:
Post a comment