
बांदा (डीवीएनए)। हाई कोर्ट एवंयोगी सरकार द्वारा सरकारी भूमि तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने के सख्त निर्देश हैं। वहीं जनपद बांदा के तहसील बबेरू अंतर्गत ग्राम जामूं में तालाब की जमीन पर गांव का ही एक दबंग अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य कराना चाह रहा है गांव के समाजसेवी शिव मंगल प्रसाद सहित करीब दो दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी बबेरू को प्रार्थना पत्र देकर उस अवैध कब्जा व होने जा रहे अवैध निर्माण कार्य को हटाने व रुकवाने की मांग की है।
उपजिलाधिकारी बबेरू को दिए गए प्रार्थना पत्र में रज्जन प्रसाद चंद्रशेखर नाथूराम पाल शंकर राम मनोहर रामस्वरूप बड़े लाल राम हरी राम प्रसाद शंकरलाल जनार्दन आदि लोगों ने अवगत कराया कि ग्राम जामूं के बड़े देवरा तालाब की जमीन भीटा सहित गाटा संख्या 589 पर बगल से लगे शंकर तिवारी का चक है ।उसने एक मुस्लिम को अपनी जमीन बेंच दी है । अब वह व्यक्ति सरकारी जमीन श्मशान घाटव भीटा पर भी अवैध कब्जा कर रहा है। जब मना किया गया तो ग्रामीणों को धमकाया। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि 1995 से इस सरकारी जमीन पर मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता रहा है ।वहां पर कई मृतकों की समाधियाँ व चबूतरे बने हुए हैं लेकिन उक्त मुस्लिम द्वारा सरकारी जमीन व श्मशान घाट पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से श्मशान घाट व सरकारी तालाब बीटा की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को शीघ्र मुक्त कराने व अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a comment