प्राचीन पर्यटन स्थल कपिलवस्तु - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

प्राचीन पर्यटन स्थल कपिलवस्तु

सिद्धार्थ नगर कपिलवस्तु (नेपाल बॉर्डर) डीवीएनए। पर्यटक स्थल कपिलवस्तु उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित एक प्राचीन खंडार है जो छठी शताब्दी ईसा पूर्व महात्मा बुद्ध के पिता राजा शुद्धोधन की राजधानी थी जो शाक्यवंश के शासक थे कपिलवस्तु का यह प्राचीन स्थान वर्तमान समय में भारत सरकार के नियंत्रण व देखरेख में विकसित हो रहा है यहां पर आज भी प्राचीन समय की ईटों से निर्मित स्तूप स्नानगार पक्की नालियां सैनिक छावनी व विशाल मैदान के साक्ष्य मौजूद हैं जो देश विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है यहां पर प्रतिदिन पर्यटकों का आवागमन होता रहता है वर्तमान समय में इसके समीप ही पूर्व दिशा में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय स्थित है जहां पर हजारों की संख्या में विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं जिस कारण एक बार पुनः इसकी ख्याति देश विदेश में प्रसारित हो रहे हैं।
संवाद कनक कुमार

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...