पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, अवैध सम्बन्धों के चलते हुई थी हत्या - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार, अवैध सम्बन्धों के चलते हुई थी हत्या

कासगंज (डीवीएनए)। थाना ढोलना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर निवासी रामौतार पुत्र कल्लू सिंह दिनांक 18.12.2020 की रात्रि को खेत पर रखवाली करने हेतु गया था जो कि वापस नहीं आने पर तलाश किया गया तो रामऔतार उपरोक्त का शव हजारा नहर पुल के पास कोटरा गांव को जाने वाली सड़क पर पाया गया था। मृतक के भाई राजेन्द्र सिंह द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढोलना पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर द्वारा एक चुनौती के रूप में लेकर घटना के शीघ्र सफल अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना ढोलना, एस0ओ0जी0 एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण निरन्तर सार्थक प्रयास किये जाने लगे। इन्हीं सार्थक प्रयासों के क्रम में पतारसी-सुरागसी एवं मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1. नेकसे उर्फ ओमप्रकाश पुत्र चन्द्रपाल नि0 खुशाली थाना सोरों जनपद कासगंज 2. राजू पुत्र नाथूराम नि0 न0 वीरसहाय थाना सोरों जनपद कासगंज एवं गुड़िया पत्नी रामौतार नि0 ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई । गिरफ्तार अभियुक्त नेकसे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त नेकसे उर्फ ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर में उसके द्वारा जमीन पट्टे पर लेकर खेती बाड़ी का काम शुरु किया गया था । इसी दौरान अभियुक्त नेकसे के अवैध प्रेम प्रसंग मृतक रामौतार की पत्नी गुड़िया से हो गये। कुछ दिन पश्चात मृतक को नेकसे और गुड़िया के प्रेम प्रसंगो के बारे में पता चल गया तथा मृतक द्वारा प्रेम प्रसंगो का कड़ा विरोध किया जाने लगा। तत्पश्चात अभियुक्त नेकसे एवं अभियुक्ता गुड़िया द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रामौतार को घर से बाहर भेजकर अभियुक्त नेकसे द्वारा अपने अन्य साथी अभियुक्त राजू के साथ मिलकर शराब पिलाने के बहाने कोटरा गांव के पास ले जाकर गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी गई तथा गमछे को झाड़ियों में डालकर भाग आये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1-नेकसे उर्फ ओमप्रकाश पुत्र चन्द्रपाल नि0 न0 खुशाली थाना सोरो जनपद कासगंज।
2-राजू पुत्र नाथूराम नि0 वीरसहाय थाना सोरों जनपद कासगंज।
3-गुड़िया पत्नी रामौतार सिंह नि0 ग्राम तैय्यबपुर कमालपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...